Maharajganj

सड़क पर पलटी सरिया लदी ट्राली,बाइक क्षतिग्रस्त चालक घायल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-भिटौली थानाक्षेत्र के शिकारपुर चौकी अंतर्गत अगया एनएच 730 पर देर रात लगभग 6.30 बजे ट्रैक्टर ट्राली सरिया लाद कर गोपाला से गोरखपुर की तरफ जा रही थी ।टैक्टर ट्राली अगया पहुची ही थी कि अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली बाइक चालक के ऊपर पलट गई। जिसके कारण बाइक चालक सरिया के नीचे दब गया। जिसकी सूचना पाकर पुलिस आनन फानन में दलबल के साथ आकर निरीक्षण कर घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया।जहां पर स्थिति गंभीर होने के कारण सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाइक चालक ब्रह्मानंद पांडे पुत्र चंद्रिका पांडे ग्राम मुजहना थाना सिंदुरिया का स्थाई निवासी है।गाड़ी नंबर यूपी  56 एजे 6798 ट्रैक्टर स्वराज 734 आरएस 2016 मॉडल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल